China Manja Seized : तीन लाख का चाइना मांजा जब्त, पुलिस ने दो को पकड़ा!
Indore : शहर में चाइना मांजा बेचना प्रतिबंधित है। इसके बाद भी चोरी-छुपे शहर में चाइना मांजा बिक रहा है। आज पुलिस ने 13 बक्सों में रखी 700 चकरियाँ (हुचके) जब्त किए। जब्त सामग्री की कीमत 3 लाख रुपए बताई गई है।
क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एमजी रोड थाना क्षेत्र मे दो लोग अवैध रुप से चोरी-छुपे प्रतिबंधित चायना मांझा बेच रहे हैं। इस जानकारी के बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने बताए स्थान पर घेराबंदी कर दो संदेही व्यक्ति को पकड़ा। उन्होंने अपने नाम गणेश मौर्य और ताहिर अजीज बताए। दोनों के कब्जे से 13 कार्टून में 700 चाइना मांझे के हुचके जिनकी कीमत 3 लाख रुपए बताई गई, जब्त किया है।
गणेश ने पूछताछ मे बताया कि उसकी काछी मोहल्ला मे गणेश पतंग भंडार के नाम से दुकान है। दुकान पर से उसके द्वारा पतंग व मांजा बेचने का काम किया जाता है। पतंग में ज्यादा पैसा न मिल पाने ओर ज्यादा पैसा कमाने की लालच की वजह से उसके द्वारा चोरी छुपे प्रतिबंधित चायना मांजा बेचने का काम किया जा रहा था।
आरोपी ताहिर भी गणेश के साथ उसकी दुकान पर ही काम करता है। वह गणेश के बताए व्यक्तियो को चायना मांजा बेचता है।
इन दोनों से अवैध रुप से चाइना मांजा बेचने वाले लोगों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। जिससे इससे जुडे हुये कई अन्य लोगों के नाम का खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया, जिसमें विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।