China’s Propaganda x Account Blocked : चीन के प्रोपेगेंडा वाले मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ और ‘सिन्हुआ’ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट भारत में ब्लॉक!

भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में अपुष्ट दावे फैलाने के लिए चीनी मीडिया की आलोचना की गई!

371
China's Propaganda x Account Blocked

China’s Propaganda x Account Blocked : चीन के प्रोपेगेंडा वाले मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ और ‘सिन्हुआ’ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट भारत में ब्लॉक!

‘मीडियावाला’ के स्टेट हेड विक्रम सेन की रिपोर्ट

भारत के खिलाफ चीन के प्रोपेगेंडा पर भारत ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स और सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के X अकाउंट ब्लॉक कर दिए। हालांकि, ग्लोबल टाइम्स की वेबसाइट अभी भी देश में दिखाई दे रही है। X अकाउंट ब्लॉक करने की कार्रवाई बीजिंग में भारतीय दूतावास की तरफ से चीन के मित्र पाकिस्तान में स्थित आतंकवादियों के खिलाफ भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में अपुष्ट दावे फैलाने के लिए चीनी मीडिया की आलोचना करने के 7 दिन बाद की गई।

दूतावास ने कहा कि कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में निराधार दावे फैलाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है। ‘ग्लोबल टाइम्स’ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर अब लिखा है ‘अकाउंट रोक दिया गया है। @globaltimesnews को कानूनी मांग के जवाब में IN में रोक दिया गया।’

Also Read: Digital revolution of IMC : इंदौर में हर घर को मिलेगा डिजिटल पता, ऑन-डिमांड एप और नागरिक पोर्टल की शुरुआत जल्द! 

इससे पहले दिन में भारत ने एक बयान जारी कर अरुणाचल प्रदेश पर क्षेत्रीय दावों को लेकर चीन के नए सिरे से किए जा रहे प्रयासों की निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को कहा ‘हमने देखा है कि चीन भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नाम बदलने के अपने व्यर्थ और बेतुके प्रयासों को जारी रखे हुए है।’ विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमारे सैद्धांतिक रुख के अनुरूप, हम इस तरह के प्रयासों को स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं। रचनात्मक नामकरण इस निर्विवाद वास्तविकता को नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा। चीन, जो अरुणाचल प्रदेश को अपने क्षेत्र का हिस्सा बताता है, अक्सर पूर्वोत्तर राज्य के कई स्थानों के नाम बदलकर नक्शे जारी करता रहा है। 2024 में, चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के 30 नए नामों की सूची जारी की, जिसे भारत ने स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया।

भारतीय सेना के पाकिस्तान और पीओके के अंदर घुसकर आतंकियों को मारने से पाकिस्तान के दोस्त चीन को दर्द हुआ था। चीन का सरकारी न्यूज ऑउटलेट ‘ग्लोबल टाइम्स’ तो हमले के बाद से ही पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा मशीनरी के रूप में काम करने लगा था। ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तान की फेक न्यूज फैक्ट्री खबरों को तेजी से फैलाने का काम शुरू कर दिया था। चीन के इस सरकारी भोंपू को भारत ने 7 दिन पूर्व ही करारा जवाब देते हुए झूठ की फैक्ट्री को बंद करने को कह दिया था।

Also Read: South Atlantic Anomaly : पृथ्वी के कवच में ‘विशाल गड्ढा’ कहां से आया, नासा ने कहा सावधान!

पाकिस्तान का प्रोपेगैंडा बना ‘ग्लोबल टाइम्स’

उल्लेखनीय हैं कि भारत के हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने अपनी इज्जत बचाने के लिए भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाना शुरू किया और भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराने का दावा किया। पाकिस्तान के इस एजेंडे में चीनी ‘ग्लोबल टाइम्स’भी शामिल हो गया था। ग्लोबल टाइम्स ने एक्स पर अपनी एक रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा था कि पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के हवाले से दावा किया उसने हमले के बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए एक और भारतीय फाइटर जेट मार गिराया।

इसी पोस्ट में आगे कहा गया था कि यह तीसरा फाइटर जेट था, जिसे पाकिस्तानी वायुसेना ने मार गिराया गया। ग्लोबल टाइम्स के इस झूठे दावे का बीजिंग में मौजूद भारतीय दूतावास ने खंडन करते हुए करारा जवाब दिया। बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास के X हैंडल से कहा पोस्ट की रीट्वीट करते हुए कहा गया ‘प्रिय ग्लोबल टाइम्स हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों की पुष्टि कर लें और अपने स्रोतों की जांच कर लें।’

भारत ने ग्लोबल टाइम्स के X अकाउंट को बंद कर एक बार फिर चीन को करारा जवाब दिया है।

IMG 20250513 WA0054

Also Read: Strange Wedding: 2 सहेलियों ने की शादी, कहा- पति-पत्नी की तरह जीवन भर साथ रहेंगे!