Chinese Manja : चाइनीज मांजे में फंसा महिला पत्रकार का गला, जान बची!

प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांजे की बिक्री जारी रही!

1017

Chinese Manja : चाइनीज मांजे में फंसा महिला पत्रकार का गला, जान बची!

Ujjain : मकर सक्रांति के मौके पर रविवार को पतंगबाजी के दौरान एक महिला पत्रकार का गला चाइनीस मांजे में फंस गया। भाग्य से उनके स्कूटर की स्पीड कम थी, तो उन्होंने तत्काल रूककर उससे मुक्ति पाई! लेकिन, ऐसी घटनाएं कई जगह देखने में आई। प्रशासन की सख्ती के बावजूद चाइनीज मांजे की बिक्री पर पूरी तरह रोक नहीं लगी।

उज्जैन की महिला पत्रकार प्रेक्षा दुबे निजी काम से घर से बाहर निकली थी। स्कूटर पर वे अपने घर से कुछ दूरी पर निकली, तो अचानक उनके गले में चाइनीस मांजा फंस गया। गनीमत इस बात की थी की वह ज्यादा स्पीड में नहीं थीं। गले में धागा फंसते ही उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और धागे को जैसे तैसे काटा। यदि गाड़ी स्पीड में होती तो शायद गंभीर हादसा घट सकता था।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकारों को कहा गया था कि चाइनीस मांजे की खरीद-फरोख्त या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने भी सख्ती दिखाते हुए चाइनीज मांजा बेचने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 144 लगाई गई।

कलेक्टर आशीष सिंह ने यह भी कहा था कि जो कोई चाइनीस मांजा बेचेगा तो उसका घर मकान भी तोड़ दिया जाएगा। इसके बावजूद उज्जैन में रविवार को मकर सक्रांति पर चाइनीज मांजे का पतंगबाजी में जमकर इस्तेमाल किया गया। पिछले साल चाइनीस मांजे की वजह से उज्जैन में एक युवक की मौत भी हो चुकी है।