Chintamani Malviya Files Nomination : भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने दाखिल किया नामांकन

देवास स्टेट के महाराज और प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार हुए शामिल

845

Chintamani Malviya Files Nomination : भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने दाखिल किया नामांकन

Ratlam : जिले के आलोट मुख्यालय पर सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने भव्य रैली के साथ नामांकन दाखिल किया।

 

नामांकन रैली आलोट नगर के बड़ोद नाके से प्रारंभ हुई।इसमें ढोल धमाकों के साथ कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए शामिल हुए।नामांकन रैली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई विक्रम क्लब मैदान में पहुंची,नामांकन रैली का जगह-जगह राजनीतिक संगठनों ने मंच लगाकर फूल वर्षा कर स्वागत किया।रैली में भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे थे।

नामांकन रैली में गुजरात से आए जिला प्रवास प्रभारी विधायक केयूर भाई रोकड़िया,प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार,देवास स्टेट के महाराज विक्रम राव पवार,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कान सिंह चौहान,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओपेन्द्र सिंह यादव,जिला मंत्री बंटी पितलिया,विधानसभा प्रभारी नंदनराज जैन, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार,मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह डोडिया,ताल मंडल अध्यक्ष विशाल काला,जोगणिया माता मंडल अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार, खारवाकला मंडल अध्यक्ष श्रवण डांगी,बडावदा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह दादू बना आदि मौजूद रहें।