चिरायु पंड्या दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कालेज में हुएं चयनित 

513

चिरायु पंड्या दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कालेज में हुएं चयनित 

 

Mahidpur : कौन कहता हैं कि निम्न आय वर्ग वाले परिवारों के बच्चे अच्छे कालेजों के लिए चयनित नहीं हो सकते हैं।विद्यार्थी में पढ़ाई के प्रति निष्ठा,लगन तथा जज्बा हैं तो उनकी मंजिल आसान होती हैं।हां हम बात कर रहें हैं महिदपुर निवासी मध्यमवर्गीय परिवार के छात्र चिरायु पंड्या की।जिन्होंने अपनी BMS की पढ़ाई के लिए दो अलग-अलग कालेजों में प्रवेश हेतु प्रयास किए और अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं योग्यता के बलबूते दोनों ही प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में इनका चयन हो गया।पंड्या के पिताजी सतीश पंड्या जो कि मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले हैं।वहचिरायु को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए सदैव ही प्रयासरत रहें चिरायु ने एशिया के सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज स्टडीज आफ मैनेजमेंट के साथ ही IFT आंध्रप्रदेश में प्रवेश परीक्षा हेतु प्रयास किया था और अपने प्रथम प्रयास में ही इन्हें सफलता मिल गई।

 

इन शैक्षणिक संस्थानों का स्तर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सुखदेव कालेज में समूचे भारत वर्ष से प्रवेश हेतु 231 बच्चे ही प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए हैं।वहीं आंध्रप्रदेश के IIFT में पूरे भारत से मात्र 61 विद्यार्थियों को ही शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल पाया हैं।और दोनों ही शैक्षणिक संस्थानों में महिदपुर के चिरायु पंड्या का चयन हो जाना उनकी लगन एवं मेहनत का ही परिणाम दर्शाता हैं।ऐसा कर उन्होंनेपरिजनों का मान बढ़ाया हैं।दोनों शैक्षणिक संस्थानों में चयन के बाद चिरायु ने अपनी आगे की शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कालेज स्टडीज आफ मेनेजमेंट में पूरी करने का निर्णय लिया हैं।उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों ने चिरायु के काबलियत की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।