चिटनिस की सीएम से मुलाकात के बाद मोघे मिले संगठन महामंत्री से

460

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों के बीच टिकट के दावेदारों की मुलाकात तेज हो गई है। खंडवा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तीन दिन पहले बुरहानपुर दौरे के वक्त सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस की बैठकों और क्षेत्र के विकास के लिए उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्तावों के बाद आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे की प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात हुई है। दिवंगत सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन के साथ मोघे का नाम भी खंडवा लोकसभा सीट से दावेदारों के रूप में चर्चा में है।

प्रदेश BJP कार्यालय में मीडिया से चर्चा में मोघे ने कहा कि भाजपा में टिकट का फैसला कार्यकर्ता की आवाज पर संगठन करता है। नंदकुमार सिंह के बेटे की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि सबकी अपनी राय हो सकती है लेकिन संगठन सभी पहलुओं पर विचार के बाद फैसला करता है। जिसे भी संगठन तय करेगा, सभी उसके लिए काम करेंगे। वे पिछले दिनों भी भोपाल प्रवास के दौरान प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। गौरतलब है कि खंडवा लोकसभा के साथ प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों रैगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के लिए चुनाव होना है जिसकी तैयारियां चुनाव आयोग ने शुरू कर दी हैं और कलेक्टरों से चुनाव से संबंधित जानकारी मांगना शुरू कर दिया है।