Chouhan Met CM: देर रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मंत्री नागर सिंह की मुलाकात, क्या अब सब ठीक-ठाक है?

1058

Chouhan Met CM: देर रात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मंत्री नागर सिंह की मुलाकात, क्या अब सब ठीक-ठाक है?

 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से देर रात मुख्यमंत्री निवास पर नाराज चल रहे मंत्री नागर सिंह चौहान ने मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी मौजूद थे।

इस संबंध में जिस तरह का फोटो सामने आया है उसे ऐसा लगता है कि मामला ठीक-ठाक हो गया है और चौहान की नाराजगी लगता है दूर हो गई है लेकिन अभी इस संबंध में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं सामने आई है क्योंकि अभी किसी का अधिकृत बयान सामने नहीं आया है।

इस बीच में कल नागर सिंह चौहान दिल्ली पहुंचे थे लेकिन उनके वहां किन से मुलाकात हुई और बीजेपी हाई कमान ने क्या संदेश दिया है इसकी कोई अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।

माना जा रहा है कि दिल्ली से यह संदेश ही मिला है कि जाइए और मुख्यमंत्री से मिलिए और मामले को सेटल करिए।

बता दे कि नवनियुक्त मंत्री रामनिवास रावत को चौहान के दो महत्वपूर्ण विभाग वन और पर्यावरण लेकर देने से नाराज होकर चौहान ने इस्तीफे देने तक की धमकी दे डाली है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी सांसद पत्नी से भी इस्तीफा देने की बात कही है।

ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में नागर सिंह चौहान मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद अब क्या रुख अपनाते हैं!