कल निकलेगी चुनरी यात्रा,1 लाख 11 हजार रुद्राक्ष धर्मालुओं को बांटे जाएंगे
Ratlam । चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 28 मार्च की शाम सप्तमी को चुनरी यात्रा आस्था, उत्साह और उमंग के साथ निकाली जाएगी।शहर के महलवाडा़ स्थित श्री पद्मावती माता मंदिर से शुरु होने वाली चुनरी यात्रा श्री गढ़खंखाई माताजी मंदिर राजापुर मंदिर पहुंचेगी। इसमें 111 भगवा ध्वजों के साथ में 111 फीट की चुनरी लेकर पैदल यात्री शामिल होंगे।अष्टमी के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में श्री गढ़खंखाई माताजी को चुनरी चढ़ा कर हिंदू राष्ट्र निर्माण एवं विश्व कल्याण की कामना की जाएगी। यात्रा के दौरान 1.11 लाख अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्रसादी की रूप में श्रद्धालु को बांटे जाएंगे।
*क्या कहते हैं चुनरी यात्रा आयोजन*
संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजक जनक नागल ने बताया कि चुनरी यात्रा की तैयारियों को लेकर रविवार को नेमीनाथ नगर स्थित विश्वकर्मा धाम श्री विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आयोजक समिति की बैठक हुई।जिसमें यात्रा को लेकर रुपरेखा तय कि गई।चैत्र नवरात्रि की सप्तमी को शाम 5:15 बजे श्री पद्मावती माता मंदिर में सभी सदस्य एकत्रित होकर माताजी की पूजा-अर्चना कर श्री पद्मावती माता व मां श्री चामुंडा माता को 11 फिट की चुनरी चढ़ाई जाएगी। शाम 6 बजे मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मंडल श्री हनुमान जी के मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद अतिथियों द्वारा चुनरी यात्रा की शुरुआत की जाएगी।
*बैठक में यह रहें मौजूद*
चुनरी यात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारी जनक नागल,धर्मेंद्र रांका,नरेंद्र सिंह चौहान,विपिन सोनी,पंडित संजय शिव शंकर दवे,संजय पेमाल,राजेश नागल,कृष्णा वुडडल,मंगल सिंह पंवार,ओम प्रकाश धीमन,महेश बोदलिया जितेन्द्र बामनिया, नीरज चावला श्याम प्रजापत, मोतीलाल जैन,हेमन्त पंवार,पवन जोशी,सतीश सोनी,नित्यानंद आचार्य,नंदकिशोर पंवार, पुखराज हंसवाल,दिनेश लाखा, गब्बर यादव,पतंजलि जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा,भुपेंद्र खंडेलवाल,सोनू प्रजापत,काजल टाक आदि मौजूद रहें।
*यात्रा को सफल बनाने की अपील*
चुनरी यात्रा अध्यक्ष धर्मेंद्र रांका ने समस्त माता और बहनों एवं धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया हैं कि वह अधिक से अधिक की संख्या में चुनरी यात्रा में पधार कर चुनरी यात्रा को भव्य और विराट स्वरूप प्रदान करें।