संविधान दिवस पर नागरिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

428

*संविधान दिवस पर नागरिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन* 

रतलामज:नेहरु युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में ‘संविधान दिवस 26 नवम्बर 2022’ की पूर्व संध्या पर “नागरिक जागरूकता कार्यक्रम: संविधान को जानो” का आयोजन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में किया गया।

उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य युवक-युवतियों में संविधान के प्रति आस्था एवं जागरूकता का सृजन करना हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय संविधान की रुपरेखा के अनुसार नागरिकों के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता-डॉ भीम राव अम्बेडकर के छायाचित्र पर दीप-प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.पी.सी. पाटीदार प्राचार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महा विद्यालय उपस्थित रहें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ श्रीवास्तव जिला युवा अधिकारी,नेहरु युवा केंद्र ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. एस.एस.मौर्य जिला समन्वयक एन.एस.एस.व विशेष अथिति के तौर पर रत्नेश विजयवर्गीय जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, डा.भाटी तुनावत स. प्राध्यापक,डा.अनीश असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य प्राध्यापक की गरिमामय उपस्थिति रहीं।

IMG 20221126 WA0138

सौरभ श्रीवास्तव ने सभा में भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया एवं समस्त नागरिकों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई।तत्पश्चात डा. पी.सी.पाटीदार ने लोकतंत्र में संविधान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।डा.एस.एस.मौर्य ने युवाओं को संविधान में उल्लेखित सभी मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की | इसी क्रम में रत्नेश विजयवर्गीय ने मौलिक कर्तव्यों के बारे में युवाओं को सजग किया व साथ में नशा मुक्त भारत अभियान की भी शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में जिले से आए 15-29 वर्ष की आयु के युवक-युवतियों ने भाग लिया | इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमे प्रथम स्थान कुलदीप सिंह द्वितीय स्थान लखन भाबर तृतीय स्थान हार्दिक अग्रवाल ने प्राप्त किया । सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया वह अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

कार्यक्रम के अंत में कर्मवीर सिंह अकाउंटेंट नेहरु युवा केंद्र रतलाम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी एवं मुख्य अतिथि,विशेषज्ञ एवं युवाओं का आभार प्रकट किया।