भोपाल -प्रदेश के नागरिकों को अब राज्य सरकार की कई सारी सुविधाएं मोबाइल एप के जरिए मिल सकेंगी। इसके लिए राज्य सरकार सभी विभागों के एप को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने जा रही है। इसके शुरु होंने पर एक ही एप के जरिए आसानी से नागरिकों को सुविधाएं मिल सकेंगी।
अभी राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों की सुविधाएं अलग-अलग तरीके से प्रदाय की जाती है। केन्द्र सरकार के उमंग एप के जरिए कई सुविधाएं नागरिकों को मोबाइल एप पर मिल रही है। वहीं किसान एप के जरिए भी कुछ सुविधाएं मिल रही है। 181 पर फोन कर शिकायतें दर्ज हो जाती है और आय, मूल निवासी प्रमाणपत्र मिल जाते है इसके अलावा खसरे और बी-1 की नकल मिल जाती है। इसी तरह अलग-अलग नगरीय निकायों में भी कई तरह के मोबाइल एप शुरु किए गए है जिनपर नागरिक सुविधाएं घर बैठे मोबाइल एप पर मिल जाती है। नगर निगम भोपाल में जलकर, सम्पत्ति कर जमा करने, बिल्डिंग परमीशन सहित कुछ अन्य सुविधाएं मोबाइल एप पर दी जा रही है। इसी तरह मतदाता परिचय पत्र चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आॅनलाईन बनवाए जा सकते है।
अब राज्य सरकार इन सभी नागरिक सुविधाओं को एक प्लेटफार्म पर लाने जा रही है। इसके लिए पूरे प्रदेशभर में एक नया मोबाइल एप बनाया जाएगा। इससे सारे एप और बेवसाइट लिंक की जाएंगी। इस एप के जरिए भविष्य में आय, जाति,मूल निवास, खसरे, नक्शे, बी-1, सम्पत्ति, जलकर,छात्रवृत्ति के आवेदन,उद्योगों के लिए अलग अलग विभागों से जुड़ी अनुमतियां मोबाइल एप के जरिए मिल जाएगी। छात्रवृत्ति के आवेदन,स्कूलों में रिक्त सीटों की जानकारी, प्रवेश के लिए आवेदन, रजिस्ट्री के लिए स्लाट लेने, पीएम आवास,सीएम आवास, राशनकार्ड के लिए आवेदन,स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं और पशुपालन, खेती-किसानी से जुड़ी सारी जानकारियां एक ही मोबाइल एप के जरिए मिल जाएगी।