‘City Chiefs Super Bowl’:अमेरिका के कनसास शहर में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 22 को लगी गोली

414

‘City Chiefs Super Bowl’:अमेरिका के कनसास शहर में गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 22 को लगी गोली

मेरिका के कनसास शहर में गोलीबारी की एक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 22 अन्य लोग घायल हैं, जिसमें आठ बच्चे हैं. गोलीबारी की यह घटना खेल आयोजन ‘सिटी चीफ्स सुपर बाउल’ के दौरान हुई. कनसास सिटी पुलिस प्रमुख स्टेसी ग्रैव्स ने कहा कि इस घटना को लेकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में बंदूकधारियों ने मचाया आतंक, ताबड़तोड़ गोलीबारी में 4 लोगों की मौत 

उन्होंने आगे कहा कि उनको सूचना मिली है कि कार्यक्रम के शामिल कुछ लोगों ने संदिग्ध को पकड़वाने में सहायता की.

ग्रैव्स ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ उसको लेकर में मुझे दुख है. जो लोग यहां आए थे उन्हें कम से कम सुरक्षित वतावरण की उम्मीद थी. पुलिस ने पकड़े गए लोगों के बारे में तुरंत कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है.

पुलिस ने नहीं बताया है कि गोलीबारी के पीछे का मकसद क्या था. इससे पहले बीते साल डेनवार शहर में एमबीए चैम्पियनशिप में भी गोलीबारी हुई थी. उसमें भी कई लोग घायल हुए थे. सोशल मीडिया पर इस गोलीबारी के बाद लोगों के बदहवास होकर भागने की तस्वीरें और वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं. कुछ दिन पहले भी न्यूयॉर्क के सबवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म भी गोलीबारी हुई थी.

Emergency Landing: आसमान में टूटा विमान का दरवाजा, एयरपोर्ट पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग! /