ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर शहर कांग्रेस का धरना,सौंपा ज्ञापन

मामला...शहर के 20 हजार से अधिक रहवासियों की परेशानी का

729

ओवरब्रिज के अधूरे निर्माण कार्य को लेकर शहर कांग्रेस का धरना,सौंपा ज्ञापन

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

शहर के मध्य स्थित सुभाष नगर ओवरब्रिज का कार्य विगत 18 महीनों से बंद पड़ा हैं।इसके बंद होने से जनता काफी त्रस्त हो रही हैं,कार्य के बंद होने से लगभग 18 कॉलोनी के 20 हजार रहवासी प्रभावित हो रहे हैं।साथ ही आर्थिक मार झेल रहे हैं।

इन सब बातों को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने हेतु शहर के सुभाष नगर चौराहे क्षेत्र पर धरना दिया एवं प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतलाम जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी अमिताभ मंडलोई ने कहा यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण हैं की अवाम की नितांत आवश्यक सुविधाओं से उन्हें वंचित रखा जा रहा हैं।ऐसे मामले को प्रशासन के साथ सांसद और विधायक भी नजरंदाज कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता हित में कार्य किया हैं कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की हैं।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन ने इस गरीब एवं मध्यम वर्गीय क्षेत्र को लावारिस छोड़ दिया हैं। करोड़ों रुपए के भुगतान करने के बाद भी आज भी ब्रिज अधूरा ही पड़ा हुआ हैं,इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही हैं,इस ब्रिज के निर्माण कार्य का अधुरा होने से शहर के अन्य भागों में यातायात का दबाव बढ़ गया हैं।कटारिया ने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाया इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ रहेगी।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहां की सुभाष नगर गरीब क्षेत्र के साथ भेदभाव की राजनीति हो रही हैं! यदि शीघ्र ब्रिज का काम शुरू नहीं किया जाता हैं तो कांग्रेस एवं पार्षद दल चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।
इन्होंने किया संबोधित
धरना कार्यक्रम को क्षेत्रीय पार्षद फखरुद्दीन मंसूरी,पूर्व महापौर पारस सकलेचा,श्रीमती यास्मीन शेरानी,युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट,ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा,बसंत पंड्या,शांतिलाल मालवीय, महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती कुसुम चाहर,नासिर कुरेशी,शैलेंद्र सिंह अठाना,मनीषा व्यास,रामचंद्र डोई,श्यामा काकी,विजय उपाध्याय ने संबोधित किया!

WhatsApp Image 2022 09 24 at 5.25.06 PM
यह थे मौजूद
इस अवसर पर मंसूर अली पटौदी,एडवोकेट सुनील पारेख,रामचंद्र धाकड़,फैयाज मंसूरी,नीलेश शर्मा,पार्षद वहीद शेरानी,कविता महावर,सलीम बागवान,नीलोफर खान,मीनाक्षी सेन,पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश पुरोहित,राजेश जैन भुजिया वाला,चंद्रप्रकाश मेहता,नजमा इक्का बैलूत,राजकुमार जैन लाला,जीवन पांचाल,अनिल नांदेचा,युसूफ शाह,मीना जाट,आरिफा कछवाया,वीरपाल सिंह,प्रदीप राठौर,मदन दवे,मुकेश कोठारी,अंकित सिसोदिया,सोनू व्यास,इकरार चौधरी,रजिया मंसूरी,अन्नू नेकाडी,हिना शेख,ताज मंसूरी, तबस्सुम खान,हरविंदर सिंह नांद्रा,रमेश पोरवाल,सलीम टेलर,बच्चा खान,इक्का बैलूत, राधा प्रजापति,मांगीलाल जैन, अभिजीत सुराणा सहित बड़ी संख्या में पार्षदगण, पदाधिकारीगण एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन तहसीलदार कुलभूषण को सौंपा।