शहर कांग्रेस अध्यक्ष को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी,हालत नाजुक

946
UJJAIN

शहर कांग्रेस अध्यक्ष को अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारी,हालत नाजुक

बारां : राजस्थान के कोटा संभाग के बारां शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा को बुधवार को दिनदहाड़े सरेराह गोली मार दी गई.गोली सीधे शर्मा के सिर में लगी।शर्मा की हालत देखकर क्षेत्र से गुजर रहें लोगों ने लहूलुहान हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया.डाक्टरों ने वहां उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद में कोटा रेफर कर दिया।शर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है।शहर में इस गंभीर वारदात से हड़कंप मच गया। जहां पुलिस ने मौका मुआयना किया।

एसपी राजकुमार चौधरी और एडिशनल एसपी जिनेन्द्र जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया की नगर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव शर्मा बुधवार को तलावड़ा रोड स्थित निजी स्थान पर बैठे हुए थे।वहां कुछ अज्ञात हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर फायर दिया.गोली गौरव शर्मा के सिर में लगी इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मौके से एक व्यक्ति गुजर रहा था.उसने शर्मा को लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर अन्य परिचितों को जानकारी दी।उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.शर्मा को कोटा रेफर किया गया है।घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलने पर लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी,शर्मा की हालत गंभीर है।