
City Congress Protest : दूषित पानी वितरण मामले में भड़के कांग्रेसी, मंत्री काश्यप के निवास का घेराव करने जा रहें कांग्रेसियों और पुलिस के बीच झुमाझटकी!
Ratlam : शहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर में हुएं दुषित पेयजल की वजह से हुई मौतों को लेकर रतलाम में भी उग्र प्रदर्शन किया। कांग्रेसी मंगलवार दोपहर को मंत्री चेतन्य काश्यप के निवास का घेराव करने जा रहें थे जिन्हें पुलिस ने लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर रोक लिया था। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बीच जमकर धक्का-मुक्की और झूमा-झटकी भी हुई थी। मामले में पुलिस ने 100 से अधिक कांग्रेसियों को अभिरक्षा में लिया।

बता दें कि कांग्रेसियों द्वारा लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर पुलिस द्वारा की गई बेरीकेटिंग को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई थी जिन्हें पुलिस ने रोककर कई लोगों को हिरासत में लिया। मामले ने तूल पकड़ लिया था और लोकेंद्र टॉकीज क्षेत्र में काफी देर तक हंगामा चलता रहा था और भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था और यहां धक्का-मुक्की की स्थिति भी बन गई थी। कांग्रेसियों द्वारा इससे पहले शहीद चौक पर प्रदेश सरकार और मंत्री चैतन्य काश्यप के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की थी। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर गिरफ्तारी के बाद पूर्व महापौर पारस सकलेचा, राकेश झालानी सहित कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस को चकमा देकर कांग्रेस का झंडा हाथ में लिए नारेबाजी करते हुए स्टेशन रोड तक पहुंच गए थे। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और सभी कार्यकर्ताओं को रोककर हिरासत में लिया था।
प्रदर्शन कर रहें कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, महेंद्र कटारिया शैलेंद्र सिंह अठाना, सतीश पुरोहित, मंसूर अली पाटोदी, राजीव रावत, आशा रावत सहित कई कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे। इस झुमाझटकी में मंसूर अली पटौदी को हाथ में चोट भी लगी। मौके पर ASP राकेश खाखा, CSP सत्येंद्र घनघोरिया, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहें और स्थिति को नियंत्रित किया आंदोलन को देखते हुए जिले के अन्य क्षेत्र से भी पुलिस फोर्स बुलवाया गया था और मंत्री चेतन्य काश्यप के निवास पर भी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। स्टेशन की और जाने वाले मार्ग पर बेरीकेडिंग कर दी गई थी इसके अलावा पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र का निरीक्षण भी कर रहें थे!
इसके साथ साथ जिले के नामली में भी कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया और घंटा बजाकर विरोध दर्ज कराया!
देखिए वीडियो





