सड़कों की दुर्दशा पर शहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, निगम प्रशासन को दी चेतावनी
*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट*
शहर जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 1 द्वारा जर्जर सड़कों के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।
यह धरना प्रदर्शन शहर के विभिन्न क्षेत्रों की जर्जर सड़कों और विशेष तौर पर जवाहर नगर,गांधी नगर,विनोबा नगर सहित क्षेत्र की पचास से अधिक कालोनियों की अस्तित्व खो चुकी सड़कों के विरोध में रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जवाहर नगर पर धरना प्रदर्शन कर,रतलाम जिला प्रशासन एवं रतलाम नगर निगम महापौर को चेतावनी दी गई।
धरना प्रदर्शन में रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने निगम प्रशासन की नाकामी पर रोष व्यक्त करते हुए शीध्र इस समस्या के समाधान करने के लिए कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
इनमें मुख्य रूप से अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा,जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, राजीव रावत,यास्मीन शैरानी, रजनीकांत व्यास,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या,कमरूद्दीन कछवाय,सुजित उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर,आशा रावत,रामचंद्र डोई, हितेष पेमाल,ईश्वर बाबा,विरेन्द्र प्रताप सिंह,जगदीश अकोदिया, आदि ने संबोधित किया।
इन कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक,सासंद,महापौर को जमकर कोसते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की निगम परिषद होते हुए भी क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही हैं।सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा हैं और झूठी वाहवाही लूटने के कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही शहर की जिन सड़कों का पूर्व में भूमिपूजन किया उन्हीं सड़कों का वापस भुमि पूजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो सड़कें महापुरुषों के नाम पर हैं।उनके नाम बदलें जा रहें हैं।
इस अवसर पर पार्षद नासीर कुरैशी,सलीम बागवान,भावना पेमाल,वहीद शैरानी,कविता महावर,मनीषा चौहान,निलोफर खान,मनीषा व्यास,एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा,आयुष सिंह राठौड़,चंद्रप्रकाश पुरोहित,धर्मेंद्र शर्मा,श्याम सुंदर टंटु ,सुमित यादव,जितेंद्र हाड़ा,रमेश शर्मा,जितेंद्र पडिहार,चन्द्र प्रकाश पुरोहित,किशन ,सोनू व्यास,मुकेश सोलंकी,विजय पंड्या,अनिल नादेंचा,रोहित मीणा,प्रदीप बटवाल,मांगीलाल जैन,विकास छाजेड़,पीयूष बाफना,इक्का बेलुत,हरविंदर नादरा,पूर्व पार्षद गणेश यादव,शेरू पठान,उपेन्द्र पटोदिया,बसंती लाल निकुम, गुलाब सिंह,बंटी मरमट,राकेश कुनेरा,बहादुर सिंह भाटी,कल्लू पहलवान,कैलाश वेल्डर,रतन बहादुर,रवि वर्मा,राजू नागर,भरत सेन,डॉ मुस्तफा महू वाला,मनोज खोईवाल,युसूफ शाह,सलीम ट्रेलर,राहुल दुबे,हेमंत नेका,अनु नेकाडी,तबस्सुम खान,रजिया मंसूरी,आरिफा कछवाय,मीना जाट,रजनी कैथवास,मनोज खोईवाल,राजकुमार जैन(लाला), कैलाश सोलंकी सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।धरना प्रदर्शन के अंत में रतलाम तहसीलदार चौहान को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरने का संचालन जोएब आरीफ और आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने माना।