नगर परिषद अध्यक्ष की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,अध्यक्ष गंभीर घायल

1261

नगर परिषद अध्यक्ष की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त,अध्यक्ष गंभीर घायल

इंदौर: इंदौर से लोहारदा आते वक़्त लोहारदा नगर परिषद अध्यक्ष संध्या सुनील मालू की कार बधावा के निकट अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में अध्यक्ष संध्या मालू को सिर में गम्भीर चोट आई है। उन्हें इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनके सिर का ऑपरेशन चल रहा है।

कार में अध्यक्ष संध्या मालू और उनके पति सुनील मालू के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे।

बताया जा रहा है कि गाय को बचाने में अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी।

कार को अध्यक्ष संध्या मालू के पति सुनील मालू चला रहे थे। सुनील मालू अध्यक्ष प्रतिनिधि के अलावा सांसद प्रतिनिधि भी है।