City SDM ने संभाला पदभार

1546

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: Deputy Collector राजेश कुमार शुक्ला ने आज रतलाम शहर एसडीएम का पदभार संभाला।

बता दें कि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में डिप्टी कलेक्टर के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए है।

जिसमें आलोट एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को रतलाम शहर के एसडीएम के लिए पदस्थ किया हैै। वहीं एसडीएम अभिषेक गहलोत को कलेक्टर कार्यालय में ही अन्य शाखाओं का प्रभार दिया है। साथ ही डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले को आलोट एसडीएम पदस्थ किया गया है।

आज एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने आलोट से रतलाम पहुंचकर शहर एसडीएम का चार्ज लिया।

पदभार संभालने के बाद उन्होंने कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि राजेश कुमार शुक्ला आलोट में लगभग 1 वर्ष तक एसडीएम पदस्थ रह चुके हैं। पिछले दिनों एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला का रतलाम से सिंगरौली जिले में तबादले का आदेश भी जारी हुआ था जो बाद में निरस्त हो गया।