Clash Before Voting : कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, मारपीट के बाद पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े!

दोनों ने एक-दूसरे पर कंबल, मिठाई और पैसे बांटने के आरोप लगाए!

440

Clash Before Voting : कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, मारपीट के बाद पुलिस ने आंसूगैस के गोले छोड़े!

देखिए VDO

 

Indore : मतदान से एक दिन पहले गुरुवार की रात को भंवरकुआ थाने के आसपास भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई। दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राऊ विधानसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया। यह जानकारी लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए। इसके बाद दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। स्थिति यहां तक आ गई कि पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

भाजपा ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी के समर्थकों ने पार्षद पति पुष्पेंद्र सिंह चौहान पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी का नाम लिया गया। भाजपा कार्यकर्ता एफआईआर के लिए अड़ गए थे। जबकि, कांग्रेस का कहना है कि भाजपा का आरोप झूठा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि भाजपा कार्यकर्ता जीत नगर में शराब बंटवा रहे थे। इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की। काउंटर एफआईआर के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता भी अड़ गए, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। डीसीपी के मुताबिक, दोनों पक्षों ने मारपीट का मामला दर्ज कराया है।

इंदौर जोन-4 के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों के बीच जीत नगर में किसी मामले को लेकर विवाद हुआ। एक पक्ष के व्यक्ति के सिर में चोट आई है। वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आया था, तभी दूसरे पक्ष के लोग भी मारपीट की शिकायत दर्ज कराने थाने आ गए। दोनों पक्षों ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।

शराब और कंबल बांटने के आरोप 

जानकारी के मुताबिक आरोप है कि एक पक्ष द्वारा शराब और कंबल बांटे जा रहे थे, जिसकी जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति के सिर में चोट लगी है वह जीतू पटवारी का समर्थक रोहित पटवारी है। राऊ के भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का कहना है कि हमारे कार्यकर्ता पुष्पेंद्र चौहान और आशीष वार्ड संयोजक हैं। वे दोनों वार्ड में गए थे, जहां कांग्रेस के लोग आए और मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि बुधवार को भी जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकाया था।

मिठाई और पैसे बांटने के आरोप

भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा का आरोप है कि बुधवार को तेजाजी नगर क्षेत्र में कांग्रेस के लोग मिठाई और पैसे बांट रहे थे। उनको हमारे कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था और थाने में भी जानकारी दी। थाने पर किसी भी तरह की झूमाझटकी नहीं हुई। हम इसलिए आए हैं कि कार्यकर्ता भारी संख्या में आ गए थे तो हमने उनको समझा बुझाकर भेज दिया।