VIDEO- Clashes Between Leaders : पूर्व और वर्तमान MLA के बीच सार्वजनिक नोकझोंक

मनावर विधायक एवं पूर्व विधायक रंजना बघेल के बीच हुई नोकझोंक

1025

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Manawar (Dhar) : धार जिले के मनावर में वर्तमान कांग्रेस के जयस समर्थित विधायक हीरालाल अलावा और पूर्व विधायक रंजना बघेल के बीच किसानों के ज्ञापन को लेकर जमकर बहस हुई। सार्वजनिक स्थल पर हुई इस बहस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मंगलवार को किसानों ने पानी की समस्या को लेकर पूर्व विधायक रंजना बघेल को ज्ञापन दिया। इस बात को लेकर वहां मौजूद वर्तमान विधायक हीरालाल अलावा भड़क गए। उनकी पूर्व बीजेपी विधायक रंजना बघेल से कहासुनी हो गई। विधायक अलावा को आपत्ति थी कि उनके मौजूद होते हुए किसानों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन क्यों दिया!

वीडियो में एक व्यक्ति को बोलते बताया गया कि हम तो अनपढ़ किसान है, आप तो पढ़े-लिखे डॉक्टर हो, हमने पूर्व विधायक को ज्ञापन दे दिया तो क्या हुआ। इस पर अलावा बोलते नजर आ रहे हैं कि जब विधायक यहाँ है तो पूर्व विधायक को ज्ञापन देने का क्या मतलब! इतने में रंजना बघेल बोलती है कि रहने दो, अपनी सरकार है अपन काम करवा लेंगे।