बीजेपी में गुत्थमगुत्था,सागर ही नहीं अन्य जिलों में भी चल रही खींचतान

435
Bjp Membership Campaign

बीजेपी में गुत्थमगुत्था,सागर ही नहीं अन्य जिलों में भी चल रही खींचतान

बीजेपी विधायकों और सांसदों में इस समय वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। सागर जिले में हुआ घटनाक्रम सार्वजनिक ही हो चुका है जिसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह के विरुद्ध सागर जिले के सभी विधायक, मंत्री और अन्य पदाधिकारी खुलकर विरोध में आ गए और मामला सीएम शिवराज, प्रदेश संगठन और केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा। अभी भी वहां संगठन के दबाव के बाद भी एक दूसरे के विरुद्ध बयानबाजी और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने का काम चल रहा है। रीवा, देवास, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर समेत कई जिलों में ऐसी ही खींचतान की स्थिति है। ऐसे में विन्ध्य, ग्वालियर-चंबल, मालवा-निमाड़, महाकौशल और बुंदेलखंड के अन्य जिलों में भी असर पड़ना तय है। अपना टिकट पक्का करने और राजनीतिक रसूख दिखाने बीजेपी के नेता, जनप्रतिनिधि आमने-सामने हैं।