छात्रावास जा रहा 10 वीं का छात्र लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

92

छात्रावास जा रहा 10 वीं का छात्र लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज

छतरपुर: टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनेरा से छतरपुर आकर छात्रावास में रह कर दसवीं की पढ़ाई कर रहा 15 साल का छात्र धनीराम रैकवार शनिवार को आकाशवाणी तिराहे से पठापुर रोड स्थित अपने छात्रावास जाते समय लापता हो गया। परिजनों द्वारा उसका अपहरण कर लिए जाने की आशंका व्यक्त करने पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्र धनीराम के पिता रामदास रैकवार ने बताया कि उसका 15 वर्षीय बेटा धनीराम छतरपुर में पठापुर रोड स्थित माँ सरस्वती हॉस्टल में रहकर 10 वीं की पढ़ाई कर रहा है। वह 24 अगस्त को अपनी दादी और धनीराम को मोटर साईकल से लिवाकर आए थे। उन्हें दादी को डॉक्टर को दिखवाना था इसलिए धनीराम को दोपहर 1:15 बजे आकाशवाणी तिराहा छतरपुर से ऑटो रिक्शा में माँ सरस्वती हॉस्टल पठापुर रोड के लिए बैठा दिया था।

WhatsApp Image 2024 08 26 at 12.40.04

बाद में उन्होंने हॉस्टल संचालक अरविंद शिवहरे को फोन लगाकर पूछा तो उन्होंने बताया कि धनीराम हॉस्टल नहीं पहुंचा। जिससे उन्होंने छतरपुर में अनेक जगह उसकी तलाश की लेकिन कहीं नहीं मिला एवं रिश्तेदारियों में फोन लगाकर पता किया फिर भी उसका कोई पता नहीं चला। जिससे वे सिटी कोतवाली पहुँच गए और पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने आशंका जताई कि कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके बेटे धनीराम रैकवार को बहला फुसला कर ले गया है।

कोतवाली पुलिस ने पहले गुम इंसान क्रमांक 83/2024 धारा 192 बीएनएस कायम कर जाँच में लिया और बाद में अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपहरण के आरोप में अपराध धारा 137 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया।

●मिले तो बताएं..

छात्र धनीराम के पिता रामदास रैकवार ने बताया कि धनीराम की लम्बाई 5 फिट 3 इंच, रंग गेहुँआ, शरीर दुबला-पतला, चैक की शर्ट व काले रंग का जीन्स पहने है। उन्होंने कहा कि जिस किसी को उनके बेटे के बारे में कोई जानकारी मिले वे पुलिस या उन्हें मोबाइल नम्बर 9753117726 पर सूचना देकर मदद करें।