कक्षा 5वी एवं 8वीं की पुन: परीक्षा 22 जून से

823

कक्षा 5वी एवं 8वीं की पुन: परीक्षा 22 जून से

Bhopal: राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांचवी एवं आठवीं की पुन: परीक्षा 22 जून से 28 जून तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा में मार्च-अप्रैल में आयोजित मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण छात्र सम्मिलित होंगे।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं की पुन: परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है. जिसके अनुसार दिनांक 22 जून से 28 जून तक प्रात: 9 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में मार्च-अप्रैल 2023 में आयोजित मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित एवं अनुत्तीर्ण छात्र सम्मिलित होंगे।

परीक्षा केंद्र से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी के विद्यालय के छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक की होगी जिसके लिए होने वाला व्यय स्कूल ग्रांट से किया जाएगा।

बता दें कि सत्र 2022-23 में पहली बार राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं एवं 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की थी जिसमें समस्त शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं के विद्याथिर्यों ने भाग लिया था।