Clean Chit to Congress Leaders: विजयवर्गीय का कांग्रेस दफ्तर में स्वागत करने वाले दोनों जिला अध्यक्षों को मिली क्लीनचिट!

बने रहेंगे अध्यक्ष पद पर, पिछले महीने प्रदेश संगठन ने दिया था नोटिस!

480

Clean Chit to Congress Leaders: विजयवर्गीय का कांग्रेस दफ्तर में स्वागत करने वाले दोनों जिला अध्यक्षों को मिली क्लीनचिट!

भोपाल:नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर जिला कांग्रेस दफ्तर में स्वागत करने वाले शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और इंदौर ग्रामीण के अध्यक्ष सदाशिव यादव अपने पद पर बने रहेंगे। दोनों को बीस जुलाई को प्रदेश कांग्रेस ने नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा था। दोनों का जवाब मिलने के बाद पार्टी संतुष्ट हो गई और उन्हें क्लीनचिट दे दी है। गौरतलब है कि इंदौर में 51 लाख पौधे रोपने के अभियान को लेकर कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर कांग्रेस के दफ्तर में पहुंचे थे। जहां पर दोनों ही जिला अध्यक्षों ने उनका स्वागत किया था। इसके बाद इंदौर के कुछ नेताओं ने यह मुद्दा सोशल मीडिया से लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह की बैठक में उठाया था। जिस पर से दोनों को बीस जुलाई को नोटिस दिया गया। जिसमें जवाब नहीं देने तक दोनों को पद से निलंबित कर दिया गया था। दोनों ही जिला अध्यक्षों ने इस मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। अब दोनों ही जिला अध्यक्ष सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।