Clean Indore : छह देशों के प्रतिनिधि इंदौर की स्वच्छता देखने आए, कचरा संग्रहण देखा

प्रतिनिधियों ने कचरा ट्रांसफर स्टेशन, बायो सीएनजी प्लांट का अवलोकन किया

836

Clean Indore : छह देशों के प्रतिनिधि इंदौर की स्वच्छता देखने आए, कचरा संग्रहण देखा

Indore : शहर के स्वच्छता के चर्चे विदेशों में भी हो रहे हैं। यही वजह है कि 6 देशों के प्रतिनिधि इन दिनों इंदौर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है।

ये खबर एशिया महाद्वीप से होते हुए अफ्रीका और यूरोप तक पहुंच गई है। सोमवार रात को फ्रांस, उरुग्वे, फिजी, जांबिया, ग्वाटेमाला और होंडुरास के प्रतिनिधियों ने यहां की सफाई प्रणाली देखी।

WhatsApp Image 2022 07 26 at 6.28.57 PM

मंगलवार को प्रतिनिधि दल सुबह 8:30 बजे न्याय नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचा। इसके साथ ही प्रतिनिधि दल ने स्टार चौराहे पर कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया।

सुबह 10 बजे दल ने ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित बायो सीएनजी प्लांट व सूखे कचरे को अलग करने वाले प्लांट का अवलोकन किया।

दोपहर को प्रतिनिधि दल को एआईसीटीएसएल के सिटी बस ऑफिस में पांच वर्षों में शहर में किए सफाई कार्यों व नवाचार के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया।

रोज छह तरह का कचरा

गोवा के सांखली के महापौर, सभापति और तमिलनाडु के विभिन्न शहरों के आयुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को इंदौर की कचरा प्रबंधन व्यवस्था का अवलोकन किया। दोनों राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की।

कलेक्टर ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि पहले इंदौर में भी कचरा पेटियां थीं और उनके आसपास कचरे के ढेर लगे रहते थे। हमने कचरा पेटियां हटाकर पहले चिह्नित वार्डों में कचरा संग्रहण वाहनों से घरों व प्रतिष्ठानों से कचरा लेना शुरू किया। यह प्रयोग सफल रहा।

अब इन वाहनों से छह तरह का अलग-अलग कचरा एकत्र किया जाता है। इंदौर की स्वच्छता क्रांति देखकर गोवा व तमिलनाडु का दल चकित रह गया।

जनता ने योगदान दिया

कलेक्टर ने दल को बताया कि थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट जैसी गतिविधियों से आम नागरिकों को सफाई के लिए जागरूक किया।

इस तरह जनता को स्वच्छता आंदोलन से जोड़ा। शहर के गीले कचरे से जहां बायो सीएनजी गैस बनाई जा रही हैं, वहीं सूखे कचरे से निगम को आमदनी भी हो रही है।

बायो सीएनजी प्लांट देखा

गोवा के सांखली म्युनिसिपल काउंसिल के चेयरमैन राजेश वी सावल सहित दल के करीब एक दर्जन सदस्यों ने सोमवार को न्याय नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य, स्टार चौराहा स्थित जीटीएस सेंटर, ट्रेंचिंग ग्राउंड स्थित सूखे कचरे के संग्रहण के प्लांट, 550 टन गीले कचरे से बनाई जा रही बायो सीएनजी प्लांट, सी एंड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का अवलोकन किया।

WhatsApp Image 2022 07 26 at 6.29.10 PM

वहीं तमिलनाडु के चेन्नई सहित अन्य शहरों से आए प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने कबीटखेड़ी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जीरो वेस्ट वार्ड, सीटी बस ऑफिस परिसर स्थित कंट्रोल कमांड सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान दल के कुछ सदस्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को डायरी में नोट करते देखे गए।