Clean Indore : इंदौर ने सफाई का जो जादू किया, वही हम सीखने आए

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के महापौर अपने 31 सदस्यों के साथ इंदौर आए

876
Clean Indore

इंदौर। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली (Indian Institute of Public Administration New Delhi) द्वारा संचालित ट्रेनिंग कार्यक्रम के द्वितीय चरण के तहत इंदौर की स्वच्छता देखने अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के महापौर (Mayor of Itanagar of Arunachal Pradesh), उपमहापौर, पार्षद और अधिकारियों का 31 सदस्यीय दल ने इंदौर का दौरा किया।

उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (Solid Waste Management), कबीटखेड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्टार चौराहा व ट्रेंचिंग ग्राउंड, ड्राई-वेस्ट प्लांट और कम्पोस्ट प्लांट (Dry-waste Plant and Compost plant) का अवलोकन किया। इस मौके पर नेहरू पार्क स्थित स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय में 31 सदस्यीय दल को अपर आयुक्त संदीप सोनी ने इंदौर के स्वच्छता अभियान के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी भी दी गई।

Clean Indore : इंदौर ने सफाई का जो जादू किया, वही हम सीखने आए

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय में आयोजित प्रेजेंटेशन के दौरान ईटानगर के महापौर तामे फसांग (Itanagar Mayor Tame Phasang) ने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता में बहुत ही बेहतरीन कार्य किया है। इंदौर ने स्वच्छता का जो जादू चलाया है, उस जादू को हम सीखने आए है।

स्वच्छता का जो मंत्र इंदौर के पास है, वह मंत्र हम इंदौर से लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता को जनभागीदारी से जन आंदोलन बनाया है। इंदौर के जनप्रतिनिधि और रहवासियों के साथ निगम की टीम ने मिलकर स्वच्छता में पांच बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनने का मुकाम पाया है। मैं और मेरी टीम इंदौर में स्वच्छता के किए कार्यों को ईटानगर में भी लागू करने का प्रयास करेगी।

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर के 31 सदस्यीय दल के अलावा डायरेक्टर टाउन प्लानिंग एंड अर्बन लोकल बॉडी लिखा सूरज, म्युनिसिपल वित्त विशेषज्ञ मिची तारे तथा अनुसंधान सहायक आनंद सिंह, भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली (Indian Institute of Public Administration New Delhi) के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुसुम लता (खुराना) द्वारा इंदौर की स्वच्छता व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्टार चौराहा गारबेज स्टेशन, टेचिंग ग्राउण्ड ड्राय वेस्ट प्लांट व शहर के अन्य स्थानों का अवलोकन किया गया। ईटानगर के दल ने स्टार चौराहा के गारबेज ट्रांसफर स्टेशन (Garbage Transfer Station) का भी अवलोकन किया।

Also Read: क्यों नहीं बदल देते राष्ट्रीय शोक (National Mourning) के नियम ? 

उन्होंने देखा कि किस प्रकार से शहर के विभिन्न स्थानों से डोर टू डोर कचरे को सेग्रिगेट कर यहां पर लाया जा रहा है। किस प्रकार से पृथक-पृथक कचरे को निपटान के लिए ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर भेजा जा रहा है। इसके बाद दल द्वारा देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड का अवलोकन किया गया, यहां पर ड्राई-वेस्ट प्लांट व कम्पोस्ट प्लांट, निर्माणाधीन बायोगैस प्लांट, डिसेंट्रलाइज मटेरियल रिकवरी प्लांट (Decentralize Material Recovery Plant) का अवलोकन किया।