Cleaning Arrangements : 11 देशों के विद्यार्थियों ने शहर के सफाई इंतजामों का जायजा लिया  

'ग्लोबल बीपी स्टांप मैनेजमेंट प्रोग्राम' के तहत ये इन दिनों इंदौर में

523

Cleaning Arrangements : 11 देशों के विद्यार्थियों ने शहर के सफाई इंतजामों का जायजा लिया  

Indore : ग्लोबल बीपी स्टांप मैनेजमेंट प्रोग्राम (Global BP Stamp Management Program) के तहत इंदौर के निजी स्कूल में आए 11 देशों के 32 विद्यार्थी ने स्वच्छता में लगातार पांचवीं बार नंबर वन रहे इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया।

इन 11 देशों के 32 स्टूडेंट्स को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की श्रद्धा तोमर और एचएमएस एनजीओ प्रमुख कैप्टन सनप्रीत सिंह ने इंदौर के स्वच्छता अभियान की प्रेजेटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर श्रद्धा तोमर ने प्रेजेंटेशन के जरिए स्वच्छता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिसके आसपास कचरे के ढेर लगे होते थे।

इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाए जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहन अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।

शहर को ओडीएफ मुक्त कैसे किया, पहले गीला-सूखा कचरा संग्रहित किया जाता है, अब हर दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक, बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से ट्रेन्चिंग ग्राउंड पर डिसेंट्रलाइज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह एशिया को बड़ा बायोगैस सीएनजी प्लांट है, जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।

इसके साथ ही बेल्जियम, ब्राजील, इजिप्ट, एजराबाईजान, जर्मनी, मैक्सिको साउथ अफ्रीका, ट्रेनीडेड एंड टेबओगो, यूएसए, यूनाइटेड किंगडम सहित कुल 11 देशों के 32 विद्यार्थियों ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया। इन्हें सिटी बस ऑफिस परिसर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य, ट्रेन्चिंग ग्राउण्ड उद्यान स्थित 400 टीपीडी मेकेनाईज्ड एमआरएफ प्लांट, 550 टीपीडी बायो सीएनजी प्लांट, 100 टीपीडी सीएंडडी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, वेस्ट बायोमेडिटेशन साईट, सीएंडडी प्लांट, सिटी बस ऑफिस के आईसीसीसी कंट्रोल कमांड सेंटर का भी अवलोकन करवाया गया।