Cleaning in Govt Offices : शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान चला!

किसी अधिकारी ने दरवाजा साफ किया, किसी ने दीवार, किसी ने कचरे को हटाया!

419

Cleaning in Govt Offices : शासकीय कार्यालयों में सफाई अभियान चला!

Indore : कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर शासकीय कार्यालयों तथा शासकीय परिसरों की साफ-सफाई की गई। शनिवार और रविवार को कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों और परिसरों में अधिकारी-कर्मचारियों ने पहुंचकर अपने हाथ से कूडा-कचरा हटाकर तथा झाडू लगाकर विशेष साफ-सफाई की।

कलेक्टर ने गत टीएल बैठक निर्देश दिए थे कि शासकीय कार्यालयों, संस्थाओं और परिसरों में आवकाश के दिनों में विशेष साफ-सफाई की जाना चाहिए। इन्हीं निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे और विशेष सफाई में जुट गए।

WhatsApp Image 2023 06 11 at 6.31.01 PM 1

किसी अधिकारी ने दरवाजा साफ किया, किसी ने दीवार तो किसी ने इधर-उधर पड़े कचरे तथा अनुपयोगी सामग्री को हटाया। इसी तरह स्वच्छता के अभियान में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा उद्योगपति, अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी राऊ-रंगवासा स्थित इंडस्ट्रीयल क्षेत्र पहुंचकर विशेष साफ-सफाई की। वहां मौजूद सफाई मित्रों के साथ स्वल्पाहार भी किया। इसी प्रकार संभागीय पेंशन कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में भी साफ-सफाई की गई।