Cleanliness Award : दिल्ली में कल स्वच्छता पुरस्कार, इंदौर छुएगा स्वच्छता का 7वां आसमान!    

कलेक्टर, कमिश्नर और महापौर सहित 79 अतिथि समारोह में शामिल होंगे!

467

Cleanliness Award : दिल्ली में कल स्वच्छता पुरस्कार, इंदौर छुएगा स्वच्छता का 7वां आसमान!  

 

Indore : दिल्ली में कल 11 जनवरी को एक बार फिर इंदौर शहर का डंका बजने वाला है। यहां के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले स्वच्छता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित 79 अतिथि शामिल होंगे। सभी को पूरी उम्मीद है कि इंदौर फिर स्वच्छता का आसमान छुएगा ! कार्यक्रम में देश की चुनिंदा नगर पालिका, नगर निगमों को महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी।

संभावना है इस बार इंदौर नगर निगम सातवीं बार नंबर वन का पुरस्कार हासिल करेगा। वेस्ट से वेल्थ बनाने का नवाचार ही इंदौर को पुरस्कार दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार 9 हजार 500 अंक रखे गए थे, जो अलग-अलग नवाचारों के थे। बड़ी बात यह भी है कि इंदौर के पास सेवन स्टार शहर का तमगा है। यानी स्वच्छता मार्किंग में सेवन स्टार के लिए तय 1375 अंक तथा वाटर प्लस सिटी के लिए 1125 अंक मिलना तय है।

ये है मजबूत दावे की वजह

– इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 9500 अंक का है। हमारा दावा इसलिए मजबूत था क्योंकि हमें सेवन स्टार के 1375 और वाटर प्लस सिटी के लिए 1125 यानी 2500 अंक मिलना तय है।

– कचरा कलेक्शन के लिए सर्वे में 1600 अंक निर्धारित थे। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सिस्टम को देशभर में माडल सिस्टम के रूप में पहचाना जाता है। इंदौर में बायो सीएनजी प्लांट भी है। इस प्लांट में कचरे से तैयार होने वाली सीएनजी का इस्तेमाल सिटी बसों में किया जा रहा है। कचरे के निपटान के लिए सर्वे में 1910 अंक रखे गए थे। इंदौर को कचरा कलेक्शन और कचरा निपटान के अंक मिलने में भी कोई खास दिक्कत नहीं आई।

– सफाई मित्र सुरक्षा के लिए 1320 अंक रखे गए थे। इंदौर को ये अंक भी आसानी से मिल जाएंगे क्योंकि इंदौर में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा के लिए जोन कार्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए। इसके अलावा कई योजनाएं भी लागू की गई हैं।

– सर्वेक्षण में सर्टिफिकेशन के 2500 अंक रखे गए हैं। दस्तावेजीकरण को आदर्श माना जाता है। ऐसे में यह अंक भी मिलना तय थे।

ये रहेगा अंकों का ब्यौरा

कचरा कलेक्शन 1600, कचरे का निपटान 1910, सफाई मित्र सुरक्षा 1320, सर्टिफिकेशन 2500,

सेवन स्टार 1375, वेस्ट से इनोवेशन 200, स्वच्छ एप 100, स्वच्छ वार्ड रैंकिंग 320, लोगों का फीडबैक 600, वाटर प्लस 1125

दो बार आशीष सिंह और स्वास्थ्य प्रभारी

दिल्ली में नंबर वन का दो बार पुरस्कार लेने का अवसर आशीष सिंह और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अश्विनी शुक्ला को होगा। आशीष सिंह ने निगम आयुक्त के समय और वर्तमान में कलेक्टर के रूप में समारोह में शामिल होंगे। इंदौर को सातवीं बार नंबर वन का पुरस्कार मिला तो एक बार फिर शहर में दिवाली मनाई जाएगी। सफाई कर्मियों के साथ निगम के अधिकारी और कर्मचारी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देंगे।