इंदौर की स्वच्छता और भोपाल में टैक्स सखी ने कमाल कर दिया- CM शिवराज

471

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छता में इंदौर नंबर वन है पांचवी बार। अकेली सरकार ने यह नहीं किया । सब जनभागीदारी से हुआ। हमारी बहनों ने प्रदेश में तीस हजार करोड़ का योगदान दिया। उन्होंने भोपाल के ग्रामीण अंचलों में टैक्स सखियों द्वारा पच्चीस लाख रुपए के टैक्स वसूली को लेकर भोपाल कलेक्टर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर टैक्स देने की गांव मेें आदत ही नहीं, टैक्स देते नहीं लोग। लेकिन भोपाल में साटैक्स सखियों ने 25 लाख कलेक्ट किए , उन्होंने चमत्कार किया है ।

लोकसेवा केन्द्र की तर्ज पर एनजीओ की मदद के लिए होगी संस्था-
जनता की समस्याओं के लिए लोक सेवा केन्द्र है वैसे ही एनजीओ के पंजीयन की दिक्क्तों को हल करने जनअभियान परिषद एक संस्था का गठन कर पंजीयन से लेकर बाकी कामों में मदद सहयोग करे। जनअभियान परिषद के साथियों की ट्रेनिंग होगी। सुशासन संस्थान यह करेगा। उन्होंने कहा कि 11 से जलाभिषेक प्रारंभ हो रहा है। इसमें चैक डेम, स्टाप डेम, नये तालाब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग जनता की भागीदारी से कराएंगे। हम उर्जा साक्षरता का काम कर रहे है। ढंग से उर्जा साक्षरता अभियान चले तो प्रदेश में चार हजार करोड़ रुपया प्रदेश का बचा सकते है।

एनजीओ लेने के लिए नहीं-
उन्होंने कहा कि कुछ नेता एनजीओ चलाते है। वे चाहते है कि कुछ मिल जाए। एनजीओ इसके लिए नहीं है। ऐसे लोगों की संख्या कम है। अधिकांश एनजीओ अच्छा काम कर रहे है।