Cleanliness Survey : 17 जुलाई को घोषित होंगे स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे, इंदौर के सामने फिर नंबर वन बनने की चुनौती!

राष्ट्रपति करेंगी विजेता शहरों को सम्मानित, इंदौर सुपर स्वच्छ लीग में, 28 बिंदुओं पर हुआ सर्वे!

353

Cleanliness Survey : 17 जुलाई को घोषित होंगे स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे, इंदौर के सामने फिर नंबर वन बनने की चुनौती!

New Delhi : स्वच्छता में देशभर में लगातार 7 बार शीर्ष स्थान पाने वाला इंदौर एक बार फिर अपनी बादशाहत बचाने की चुनौती के साथ मैदान में है। केंद्र सरकार द्वारा कराए गए 9वें स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के परिणाम 17 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। इसी दिन दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेता शहरों को सम्मानित करेंगी।

इस आयोजन की सूचना केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी राज्यों को भेज दी है। मध्यप्रदेश की ओर से नगरीय प्रशासन मंत्री और प्रमुख सचिव इस समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रपति प्रमुख विजेता शहरों को पुरस्कृत करेंगी। बाद में अन्य शहरों को मंत्री स्तर पर सम्मान मिलेगा।

IMG 20250710 WA0005

इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहली बार पांच श्रेणियों में शहरों को बांटा गया है 10 लाख से अधिक आबादी, 3 से 10 लाख, 50 हजार से 3 लाख, 20 से 50 हजार और 20 हजार से कम आबादी वाले शहर। इसके अलावा, इंदौर सहित 12 शहरों को सुपर स्वच्छ लीग में रखा गया है। इस लीग में उन्हीं शहरों को शामिल किया गया है जिन्होंने कम से कम दो बार टॉप 3 में जगह बनाई है।

इस बार के सर्वेक्षण में 28 बिंदुओं पर आकलन किया गया, जिसमें फिजिकल निरीक्षण के साथ नागरिकों से सीधा फीडबैक भी शामिल रहा।

गौरतलब है कि पिछले साल इंदौर और सूरत को समान अंक मिले थे और दोनों को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला था। इस बार इंदौर के सामने अपना ताज बरकरार रखने की बड़ी चुनौती है।