टीम इंडिया के ऐलान के बाद मिले साफ संकेत

486

टीम इंडिया के ऐलान के बाद मिले साफ संकेत

मुंबई : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले तीन टी20 मैच होंगे और उसके बाद इतने ही वन डे मैच खेले जाएंगे। दोनों सीरीज के लिए अलग अलग टीम की घोषणा की गई है। बीसीसीआई की ओर से जो टीम जारी की गई है, उसमें भविष्य की टीम इंडिया के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। भारतीय टीम के जिन बड़े नामों पर अभी तक भरोसा जताया जा रहा था, अब बीसीसीआई ने लगता है इनसे मुंह फेर लिया है। साथ ही जो खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि अभी साफ तौर पर तो कुछ नहीं बोला गया है, लेकिन माना जाना चाहिए कि आने वाले कुछ समय में भारत के लिए खेल रहे कुछ खिलाड़ियों का टीम से बाहर होना करीब करीब तय है।

बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पहली बार सूर्य कुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले केएल राहुल और ऋषभ पंत उपकप्तान हुआ करते थे, लेकिन इन दोनों की जगह टी20 टीम में नहीं बनी है। बताया जा रहा है कि केएल राहुल की अगले साल शादी होनी है, इसलिए उन्होंने खुद ही रेस्ट मांगा था। वहीं ऋषभ पंत इंजर्ड हैं, इसलिए वे एनसीए जाएंगे और वहां पर रिहैब करेंगे। हालांकि वन डे में केएल राहुल को शामिल किया गया है, लेकिन वे केवल बतौर विकेट कीपर ही खेलते हुए नजर आएंगे। यानी बीसीसीआई का अब केएल राहुल से मोहभंग हो गया है, ऐसा लगता है। इस टीम में केएल राहुल के साथ इशान किशन को भी शामिल किया गया है, यानी अब मुकाबला केएल राहुल और इ्रशान किशन के बीच होगा