खरगोन : खरगोन जिले के कसरावद में आर्थिक अपराध अन्वेषण इंदौर के दल ने सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक के पेंशन व स्वत्वों के भुगतान हेतु 50 हजार रु की रिश्वत राशि लेने के आरोप में विद्यालय के क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ा है।
इन्दौर ईओडब्लू के निरीक्षक विनोद सोनी ने बताया की सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक रमेश चंद्र मुजाल्दे की शिकायत पर डीएसपी अनिरुद्ध वादिया के नेतृत्व में गठित दल ने आज कसरावद के बस स्टैंड पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिनगुन में पदस्थ सहायक ग्रेड- 2 अखिलेश पगारे को 50,000 रु की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
अखिलेश पगारे अपने साथ रिश्वत लेने के लिए शेरू मालाकार नामक व्यक्ति को भी साथ में लेकर आए थे। शेरू मालाकार ने रमेशचंद्र से रिश्वत की राशि लेने के बाद अखिलेश पगारे को प्रदान कर दी थी। शेरू मालाकार को भी आरोपी बनाया गया है।
शिकायत के मुताबिक फरवरी 2021 में सेवानिवृत्त हुए रमेश चंद्र मुजाल्दे की पेंशन व अन्य स्वत्व का निर्धारण व भुगतान करने के एवज में अखिलेश पगारे द्वारा एक लाख रु की रिश्वत की मांग की जा रही थी।