Clinic Sealed : झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर प्रशासन का छापा, क्लिनिक सील, FIR दर्ज!

2011

Clinic Sealed : झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर प्रशासन का छापा, क्लिनिक सील, FIR दर्ज!

 

Ratlam : जिले में बढ़ती झोलाछाप डॉक्टरों की तादाद से प्रशासन हरकत में आया हैं। और बीते कल जिले के धामनोद में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों को अंग्रेजी दवाइयां और इंजेक्शन द्वारा उपचार करने की शिकायत कलेक्टर राजेश बाथम को मिलने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए।

 

इसके बाद गुरुवार को तहसीलदार पिंकी साठे, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, नामली सामूहिक सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राजेश मंडलोई, मेडिकल ऑफिसर रचना बेन पटेल तथा पटवारी राजेश माना, फार्मासिस्ट विशाल शर्मा धामनोद के निजी क्लीनिक पर पंहुचे और जहां झोलाछाप डॉक्टर के नदारद होने पर क्लिनिक को चेक करने पर वहां अंग्रेजी दवाइयां मिली। टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया।

IMG 20240726 WA0011

बता दें कि क्लिनिक के संचालक का नाम श्रवण पांचाल हैं जो मौके पर मौजूद नहीं था। जिसके खिलाफ पुलिस चौकी पर लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई गई और जप्त की गई दवाईयां भी साथ में दी गई।