Clinic Sealed: झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, भारी मात्रा में दवाइयां बरामद, क्लिनिक सील, हड़कंप, डॉक्टर फरार

457

Clinic Sealed: झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा, भारी मात्रा में दवाइयां बरामद, क्लिनिक सील, हड़कंप, डॉक्टर फरार

छतरपुर: जिले के बमीठा में अवैध रूप से संचालित झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर छापा मारा गया है। जहां से भारी मात्रा में दवाएं बरामद हुई हैं। तो वहीं डॉक्टर भाग खड़ा हुआ है। क्लिनिक को सील कर थाने में FIR की जा रही है।

IMG 20240903 WA0039

*●यह है पूरा मामला..*

जानकारी के मुताबिक बमीठा थाना क्षेत्र के गंज में रवि सोनी अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था। जहाँ रेवेन्यू और स्वाथ्य विभाग की संयुक्त टीम तहसीलदार प्रतीक रजक एवं राजनगर BMO डॉ.यशवंत बमोरिया ने क्लिनिक पर छापा मार कार्यवाही की है। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लिनिक से भारी मात्रा मे अंग्रेजी दवाईयां जप्त की हैं। हालांकि इस दौरान क्लिनिक संचालक रवि सोनी मौके से फरार हो गया है। वहीं क्लिनिक को सील किया गया है और मामले की थाना बमीठा में FIR दर्ज कराई जा रही है।

वहीं इस कार्यवाही से इलाके के झोलाछाप डॉक्टरों मे हड़कंप मच गया है और वे अपने-अपने क्लिनिक बंद कर छोड़कर भाग गए हैं।