हिमाचल में बादल फटने से धर्मशाला में भारी तबाही,अचानक आई बाढ़ में 20 मजदूरों के बहने की आशंका,2 शव बरामद!

हिमाचल के कुल्लू और धर्मशाला में पांच जगह बादल फटे

814

हिमाचल में बादल फटने से धर्मशाला में भारी तबाही,अचानक आई बाढ़ में 20 मजदूरों के बहने की आशंका,2 शव बरामद!

हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में बुधवार को तेज बारिश हुई। खनियारा इलाके के सोकणी दा कोट में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 15-20 मजदूर मनुणी खड्ड (नदी) में बह गए। अबतक दो मजदूरों के शव मिले हैं। ​​​​​​ कुल्लू के जीवा नाले में बादल फटने की घटना हुई है. यहां दो से तीन लोग बारिश में बह गए हैं और लापता हैं.

himachal pradesh news 1280 720

धर्मशाला में भी एक हाइडल प्रोजेक्ट में काम करने वाले 15 से अधिक श्रमिकों के बहने की आशंका है. मनूणी खड्ड में अचानक पानी बढ़ने से ये हादसा पेश आया है. धर्मशाला के एमएलए सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पन्ने पर ये जानकारी सांझा की है. डीसी कांगड़ा ने भी हादसे की पुष्टि की है.

Cloud burst in Kullu

समाचार लिखे जाने तक दो शव बरामद हुए हैं. ये प्रवासी श्रमिकों के बताए जा रहे हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि घटना के समय सभी श्रमिक टीन के शेड में मौजूद थे. धर्मशाला के खनियारा में सौकणी का कोट इलाके में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइडल प्रोजेक्ट स्थित है. इसी प्रोजेक्ट के श्रमिक बह गए हैं. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व आदपा प्रबंधन की टीमें मौके पर हैं और बचाव कार्य में जुटे हैं.

 

बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण तबाही हुई है. कुल्लू जिला में कई स्थानों पर बादल फटे हैं. कुल्लू के जीवा नाले में तीन लोगों के बहने की खबर है. जिला प्रशासन की तरफ से जारी रिपोर्ट में चार मकानों के ध्वस्त होने की सूचना है. इसके अलावा बंजार, सैंज, कसोल, तीर्थन घाटी में भी व्यापक तबाही हुई है. कई गाड़ियां बह गई हैं. खड्डों के पानी में सैंकड़ों पेड़ बहते देखे गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले समय में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.

कुल्लू जिले में भी 3 जगह सैंज घाटी के जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में बादल फटा। जीवा नाला में बाप-बेटी समेत 3 लोग बह गए।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचुला-लिपुलेख रोड पर लैंडस्लाइड हुआ। इसके कारण आदिकैलाश रोड बंद हो गया। दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं।

हल्द्वानी में एक कार नहर में गिर गई। कार सवार 7 लोगों में से 4 की मौत हो गई। इनमें तीन दिन का बच्चा भी शामिल है।

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल में बादल फटने से आई बाढ़ में लोगों के बहने और तीन लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की है. जयराम ठाकुर ने एक्स पर पोस्ट लिखा, “भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने से बाढ़ की कई घटनाएं प्रदेश में सामने आई हैं. इन घटनाओं की वजह से कांगड़ा और बंजार में जनधन की बहुत हानि हुई है. कांगड़ा के खनियारा धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ने से कई मजदूरों के बहने की हृदय विदारक घटना सामने आई है. इसी तरह बंजार विधानसभा क्षेत्र के विहाली गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है. हम इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. आपदा पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं”.

प्रदेश में भारी बारिश से कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में जनजीवन अस्त व्यस्त है। प्रदेश में औट-बजार-सैंज एनएच-305 समेत 171 सड़कें और 550 बिजली ट्रांसफार्मर ठप चल रहे हैं। बुधवार को गगल हवाई अड्डा पर चार विमान उतरे, लेकिन दिल्ली और शिमला के लिए दो उड़ानें रद्द हो गईं। शिमला और कुल्लू से कोई उड़ान नहीं हुई।