[email protected]: खंडवा और डिंडोरी जिलों के अफसरों की बैठक ले रहे हैं CM, दे रहे खास निर्देश,

विकास पर फोकस, पेयजल, PM आवास,लॉ एंड ऑर्डर पर जोर

938

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना सुबह 6:30 बजे दो जिलों के कलेक्टर से बात कर रहे हैं। इसी क्रम में आज सुबह उन्होंने खंडवा और डिंडोरी के अफसरों से बात करना शुरू की।

क्षेत्रीय विधायक और प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर और मोहन यादव बैठक से जुड़े है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के समस्त विभाग प्रमुख को बैठक में तलब किया गया

मुख्यमंत्री ने खंडवा प्रशासन से नवाचार, कुपोषण से मुक्ति के प्रयासों, एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी, पेयजल, पीएम आवास, खंडवा शहर में पेयजल स्थिति, राशन वितरण, बिजली बिल माफी शिविर, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों, रोजगार मेला, अमृत सरोवर, मनरेगा के काम, अपराध नियंत्रण, अवैध उत्खनन, माफियाओं के खिलाफ अभियान, अतिक्रमण से मुक्ति अभियान, लाडली

लक्ष्मी योजना, कैरियर काउंसलिंग, छात्रवृत्ति की स्थिति, केंद्र और राज्य की फ्लैगशिप स्कीम सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है ।

Read More… CM के साथ भिंड और सीधी जिले के कलेक्टरों की सुबह 6:30 बजे हुई बैठक में जानिए क्या-क्या हुआ, कलेक्टर की तारीफ भी की

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय से विगत दो दिनों में खंडवा जिले के 942 लोगो/ हितग्राहियों को फोन किए गए जिसमें से 911 लोग शासन की योजनाओं प्रयासों से संतुष् मिले ।

शेष लोगो ने पेयजल समस्या, राशन वितरण की कुछ समस्याओं से अवगत कराया है जिसकी जानकारी कलेक्टर से साझा की जा रही है , इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करे ।

Read More… MP Panchayat and Local Bodies Elections: 15 हजार से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों के होंगे ट्रांसफर