CM Agreed With Vijayvargiya’s Suggestion : कुएं-बावड़ी बंद नहीं किए जाएं, प्रशासन फिर विचार करें!

कैलाश विजयवर्गीय के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने भी सहमति जताई!

796

CM Agreed With Vijayvargiya’s Suggestion : कुएं-बावड़ी बंद नहीं किए जाएं, प्रशासन फिर विचार करें!

Indore : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इसे गलत मानते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए। प्राकृतिक जल के स्रोतों को इस तरह से बंद करना गलत है। मैं इसे सही नहीं मानता। प्रशासन को इन्हें सहेजकर और इनका संरक्षण कर पानी संरक्षण के लिए इनका उपयोग करना चाहिए।

ख़ास बात ये कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उनके सुझाव से सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि इंदौर की घटना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का यह सुझाव उत्तम है, कि कुंओं और बावडियों का जल स्रोतों के रूप में उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में काम किया जाएगा।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैं महापौर था, तब मैंने पानी संरक्षण के लिए शहर के कई कुएं और बावड़ी को बेहतर बनाया था। उस वक्त हम आसपास के क्षेत्र की इमारतों में बारिश के समय भरने वाले पानी को कुएं और बावड़ी तक पहुंचाते थे। यहां पर पानी फिल्टर होकर जमीन में जाता था और आसपास के पूरे क्षेत्र में जल स्तर को बेहतर बनाता था। मुझे लगता है कि प्रशासन को तकनीकी लोगों की टीम बनाकर इनके संरक्षण पर काम करना चाहिए।

श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर की बावड़ी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन शहर के कुओं और बावड़ियों को बंद करने में लगा है। इस मंदिर की नीचे वाली बावड़ी की छत धंसने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद प्रशासन ने इस बावड़ी को मलबे से बंद कर दिया और उसके ऊपर मैदान बना दिया। प्रशासन के इस एक्शन के बाद अब शहर में कुएं-बावड़ी को बंद करने का विरोध तेज हो गया है।