CM Angry With ACS : आमंत्रित युवाओं के जाने से ACS पर CM नाराज हुए!  

CM देर से आए तो SKY कार्यक्रम से कई युवा चले गए!

759

CM Angry With ACS : आमंत्रित युवाओं के जाने से ACS पर CM नाराज हुए!  

Bhopal : मंगलवार को सीखो कमाओ योजना (SKY) के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव से नाराज हो गए। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाना था। युवाओं को शाम 4 बजे बुलाया गया और कार्यक्रम स्थल पर बैठने के लिए कहा गया। मुख्यमंत्री शाम साढ़े 7 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, पर उनके पहुंचने से पहले ही कई युवा कार्यक्रम स्थल से चले गए। विभाग के अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी किया, पर वे नहीं रुके।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवराज सिंह को शाम 4 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। लेकिन, उन्हें दतिया जिले के सेवढ़ा जाना था, इसलिए ‘सीखो कमाओ योजना’ का समय एक दिन पहले शाम 7 बजे कर दिया गया। इसके बावजूद युवकों को कार्यक्रम स्थल पर लाया गया और वहीं बैठने को कहा गया। इस गलती पर मुख्यमंत्री काफी नाराज हुए।

कार्यक्रम स्थल पर गायिका पलक मुछाल को भी बुलाया गया था, ताकि युवा वहीं रुक सकें। लेकिन, काफी देर तक इंतजार के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे तो कई युवा नाराज होकर कार्यक्रम स्थल से चले गए। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा। जो लोग मॉल और दुकानों की कार्यप्रणाली सीखने के इच्छुक हैं, उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।

योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें 8 से 10 हजार रुपए हर महीने स्टाइफंड मिलेगा, ताकि कौशल विकसित करने के बाद उन्हें रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले साल 60 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं और ये प्रक्रिया जारी है। शिवराज सिंह ने कहा कि सरकार को रोजगार के वैकल्पिक स्रोत तलाशने होंगे और 6 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए जल्द ही एक वैश्विक कौशल पार्क स्थापित किया जाएगा।