CM Announcement : मुख्यमंत्री की घोषणा, इसी महीने 40 हजार नौकरियां निकाली जाएगी!

मां वाग्देवी की मूर्ति को भोजशाला में स्थापित करने के संकल्प को दोहराया!

1232

CM Announcement : मुख्यमंत्री की घोषणा, इसी महीने 40 हजार नौकरियां निकाली जाएगी!

पीथमपुर से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले के पीथमपुर में ‘एक जिला एक उत्पाद’ और 1300 करोड़ के अधिक के कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश अब सांस्कृतिक पुर्नउत्थान जो चल पडा है। वहीं भोजशाला में सरस्वती मां वाग्देवी की मूर्ति को स्थापित करने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार इसी महीने 40 हज़ार नई नौकरियों के लिए घोषणा करेगी।

युवाओं के प्रति सरकार बहुत गंभीर है, हम एक लाख भर्तियां निकाल रहे है। वहीं इस मौके पर एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एवं औद्योगिक एवं निवेश मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा भी मंच पर उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2022 11 04 at 8.17.59 PM 1

CM ने कहा कि मेरे बेटे बेटियों अब चिंता मत करना मेधावी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हमने तय किया है कि किसी जाति के हो, किसी समाज के हो, अगर वह गरीब के घर में पैदा हुए है, निम्न वर्ग में पैदा हुए है तो उनका एडमिशन उनकी बुद्धि से मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा। आईआईटी, आईआईएम में होगा और बिजनेस मैनेजमेंट के किसी कोर्स में होगा। विदेश में होगा तो उनकी फीस उनके मम्मी पापा नहीं भरवाएंगे उनका मामा शिवराज सिंह चौहान भरवाएगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार भरवाएगी।

उन्होंने कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास है। भोजशाला में कभी सरस्वती मां वाग्देवी की प्रतिमा हुआ करती थी अभी वाग्देवी की प्रतिमा हमारे देश में नहीं है वो बाहर है यूके में है। धीरे-धीरे मध्यप्रदेश में सांस्कृतिक पुर्नउत्थान का अभियान चल रहा है। उज्जैन में श्री महाकाल महालोक बन गया है। शंकराचार्य जी की प्रतिमा ओंकारेश्वर में लगाई जा रही है। एक नहीं अनेकों स्थान पर हमारे सांस्कृतिक मूल्यो को पुनर्स्थापना करने वाले काम हो रहे है यह स्वाभाविक है। सबके मन में एक तलफ है कि वाग्देवी की प्रतिमा भी इंग्लैंड से वापस मध्यप्रदेश की धरती पर आए और मां वाग्देवी की प्रतिमा लाने के जो कानूनी प्रक्रिया है वह सारी कोशिश होगी।

CM ने कहा कि चार तरीके से नौकरी देने का प्रयास कर रहे हैं। नम्बर एक सरकारी नौकरियों में जितनी संभावना हो, हमारी कोशिश है कि हम सरकारी भर्ती निकाले और अपने बच्चों को शासकीय सेवा में ले। इसी नवम्बर के महीने में 40 हजार नौकरी निकल जाएगी। विज्ञापन प्रकाशित हो जाएंगे और बच्चों से आवेदन मंगाए जाएंगे। एक साल के अंदर हम एक लाख बच्चों को सरकारी नौकरी देंगे।