खाटूश्याम मंदिर में भगदड़ के दौरान हुए मृतकों को CM की पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा

1866

खाटूश्याम मंदिर में भगदड़ के दौरान हुए मृतकों को CM की पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा

सीकर: राजस्थान के सीकर शहर के धार्मिक स्थल खाटूश्याम में सोमवार सुबह हुए हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई हैं।और कई लोग घायल हो गए हैं।हादसा सुबह 4 बजे हुआ जब दर्शन के लिए मंदिर के पट खोले गए थे।इसी दौरान दर्शनार्थियों में धक्का मुक्की होने लगी।कई महिलाएं और पुरुष गिर गए जो गिरने के बाद उठ नहीं सकें हालात ऐसे बने कि निचे गिरे हुए लोगों के उपर से दर्शनार्थी भागने लगे।यहीं कारण रहा कि महिलाओं की मौत हुई और बहुत से दर्शनार्थी घायल हो गए जिन्हें मंदिर कमेटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने अस्पताल पहुंचाया।

जहां घायलों का उपचार चल रहा हैं इस भगदड़ में बहुत से मासूम बच्चे भी घायल हुए हैं।पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हुई जिनमें से दो की शिनाख्त हो गई है।और कुछ लोग जख्मी हो गए हैं।

*क्या कहते हैं सीकर कलेक्टर* 

सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि प्रवेश दर्शन मार्ग का गेट खोलते समय भीड़ के दबाव के चलते यह हादसा हुआ हैं।

*जयपुर और हाथरस की हे मृतिका* 

हादसे में महिला शांति देवी,कृपा देवी और माया देवी मारी गई हैं। कृपा देवी जयपुर के मानसरोवर इलाके की रहने वाली थीं,वहीं माया देवी यूपी के हाथरस से थीं।

तीसरी मृतिका की पहचान नहीं हो सकी हैं।बॉडीज को खाटूश्यामजी हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है,जहां उनका पोस्टमार्टम होगा।