हरदा प्रशासन द्वारा खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था की CM ने की सराहना 

CM चौहान ने वितरण समस्या वाले कलेक्टर्स से चर्चा की 

536

हरदा प्रशासन द्वारा खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था की CM ने की सराहना 

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने।हरदा जिला प्रशासन द्वारा खाद वितरण की बेहतर व्यवस्था की सराहना की है। कलेक्टर हरदा ने बताया कि जिले में एक्स्ट्रा काउंटर व्यवस्था, विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय, वितरण केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही डिफाल्टर किसान सहित सभी के लिए खाद के प्रबंध आवश्यतानुसार किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अन्य जिलों में ऐसे ही व्यवस्थित उपाय कर किसानों की शिकायत शून्य करने के निर्देश दिए।

IMG 20221109 WA0097

CM ने कहा है कि किसानों को आसानी से खाद मिले। वितरण केंद्र के पास टेंट, बैठक व्यवस्था और पेयजल का प्रबंध रहे। उपलब्धता के बावजूद‍ वितरण व्यवस्था की किसी कमी के कारण किसान को परेशानी नहीं आना चाहिए। किसान को लाइन न लगाना पड़े, उसका समय और ऊर्जा जाया न हो, इसके लिए कलेक्टर्स पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है,न ही आने वाले समय में कमी रहेगी। वे नियमित रूप से केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख एल मंडाविया से सम्पर्क में हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश को सदैव आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध करवाने का कार्य किया है।

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीसी द्वारा वितरण समस्या वाले कुछ जिलों के कलेक्टर्स से चर्चा कर रहे थे। कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओम प्रकाश सखलेचा,मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री अशोक बर्णवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।

 

*इन जिलों से हुई चर्चा*

 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, नीमच नर्मदा पुरम,देवास और इंदौर जिलों के कलेक्टर्स से खाद की उपलब्धता, वितरण केंद्र संख्या, वितरण व्यवस्था और इस माह की संभावित मांग के अनुरूप आपूर्ति के प्रबंध के संबंध में बातचीत कर निर्देश दिए।

 

*मुख्यमंत्री 11 नवम्बर को पुन: समीक्षा करेंगे*

 

मुख्यमंत्री के कलेक्टर्स को प्रमुख निर्देश

 

• किसी भी जिले में किसानों को लाइन न लगानी पड़े।

• जिलों में खाद वितरण सुचारू रहे, जहां आवश्यक हो विकेंद्रीकरण किया जाए।

• किसानों को अधिक दूरी से खाद लेने न आना पड़े।

• आवश्यक हो तो अतिरिक्त अमला इस कार्य में लगाएं।

• वितरण केंद्रों पर पीने के पानी का प्रबंध भी रहे।

• आवश्यक हो तो वितरण के लिए अतिरिक्त केंद्र शुरू करें।