ईडी लॉकअप में कटेगी सीएम अरविंद केजरीवाल की रात, सुबह कोर्ट में होगी पेशी

408

ईडी लॉकअप में कटेगी सीएम अरविंद केजरीवाल की रात, सुबह कोर्ट में होगी पेशी

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज की रात ईडी की लॉकअप में रखा जाएगा. ईडी लॉकअप में एयर कंडीशन की सुविधा है. रात में उनसे पूछताछ नहीं होगी. सुबह में उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. ईडी दफ्तर पर उनकी मेडिकल जांच पूरी हो गई.आम आदमी पार्टी अब प्रदर्शन करेगी. 22 मार्च को बीजेपी के दफ्तर के बाहर पार्टी का प्रदर्शन होगा. दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ये देश में आपातकाल की घोषणा है. इस लड़ाई को दिल्ली के लोग लड़ेंगे. अभी हमने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद हम आगे की रणनीति तय करेंगे. देशभर में बीजेपी दफ्तर के बाहर हम 22 मार्च को प्रदर्शन करेंगे.

Arvind Kejriwal Arrested : ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया, जेल से सरकार चलाएंगे! 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की टीम गिरफ्तार करने के बाद अपने दफ्तर लेकर पहुंची है. अब उनका मेडिकल होगा. उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. यानि उनकी रात ईडी दफ्तर में कटेगी

ED Arrested Arvind Kejriwal : शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार 

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी को अरविंद केजरीवाल के घर से 70 हजार रुपये मिले. उसका हिसाब देने के बाद वो पैसा भी लौटा दिया गया. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. याचिका को डायरी नंबर मिल चुका है. हालांकि, सुनवाई को लेकर स्पष्टता नहीं है.

IT Raid: प्राइवेट जेट में बर्थ डे सेलीब्रेट करना पड़ा महंगा !