Indore : सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सुबह इंदौर पहुँचे। वे आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सबसे पहले वे अभय प्रशाल में ‘तेरा वैभव अमर रहे’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में 10 हज़ार विद्यार्थियों ने वंदे मातरम का गायन किया।
आईएमसीटीएफ और सहोदय ग्रुप द्वारा आयोजित राष्ट्रभक्ति भाव जागरण कार्यक्रम ‘तेरा वैभव अमर रहे मां’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के कई नेता शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुणवंत कोठारी राष्ट्रीय संयोजक (lnititative for moral culture traning foundation) भी शामिल हुए। स्कूली बच्चों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रभक्ति के विषय पर बच्चों को संबोधित किया।
हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। स्कूली बच्चों में मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर जबरदस्त उत्साह। मुख्यमंत्री के साथ, मंत्री तुलसी सिलावट, इंदौर सांसद शंकर लालवानी ,महापौर पुष्य मित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला सहित बीजेपी के बड़े नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री इस दौरान इंदौर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे दोपहर 2:30 बजे लवकुश चौराहा पर प्रस्तावित फ्लाईओवर ब्रिज का शिलान्यास एवं भूमि पूजन करेंगे।
वे रिजनल पार्क के सामने आयोजित पथ विक्रेता हितग्राही सम्मेलन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने सम्मेलन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौपे है।