श्री महालक्ष्मी जी के दर्शन के लिए मंगलवार सुबह आ सकते हैं सीएम, अधिकारियों ने लिया जायजा!
Ratlam : शहर के माणकचौक स्थित श्री महालक्ष्मी जी के दर्शन करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 29 अक्टूबर को रतलाम आ सकते हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को क्षेत्र का भ्रमण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दीपावली को लेकर मंदिर में सजावट का दौर जारी हैं।
बता दें कि श्री महालक्ष्मी जी के मंदिर पर दीपावली पर्व को लेकर विशेष श्रृंगार किया जाता हैं जिसे देखने और श्री महालक्ष्मी जी के दर्शन करने दुर-दुर से श्रद्धालु यहां दर्शन करने पंहुचते हैं। मंदिर में स्वर्ण रजत और हीरे जड़ित आभूषणों सहित करोड़ों रुपए नकद राशि से मंदिर परिसर को सजाया जाता हैं। यह आभूषण और रुपए जिले भर से श्रद्धालु लेकर मंदिर पंहुचते हैं और पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन के लिए जमा कर जाते हैं। जिसे बकायदा मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जमा कर रशीद दी जाती है।
महालक्ष्मी जी का वैभव देखने और दर्शन करने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को आ सकते हैं। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।
छोटे-मोटे व्यापारी जो दीपावली पर्व पर इस क्षेत्र में बैठकर अपना व्यवसाय करते हैं उन्हें अन्यत्र स्थान पर बिठाया जाएं, सीएम को किस मार्ग से मंदिर तक लेकर आएं बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से रहें कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो सहित अन्य बिंदुओं का जायजा लेने कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रविवार दोपहर क्षेत्र में पंहुचे थे।
शाम को एएसपी राकेश खाखा बल के साथ पंहुचे थे और क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएसपी अभिलाष भलावी, ट्रेफिक डीएसपी अनिल राय, यातायात प्रभारी सूबेदार अनोखीलाल परमार, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया सहित अन्य मौजूद रहें।