CM चौहान ने श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र मंदिर को समर्पित किया
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित किये जाने वाले श्री महाकालेश्वर मंदिर अन्नक्षेत्र चमेली देवी अग्रवाल भवन का लोकार्पण कर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले भक्तों व समस्त देशवासियों को समर्पित किया गया ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अन्नक्षेत्र के लोकार्पण के दौरान माँ अन्नपूर्णा के पूजन -अर्चन के साथ हवन किया गया। पूजन के पश्चात अन्नक्षेत्र के भोजन कक्ष में सभी साधु-संतों, दिव्यांगजनो व कन्याओं को भोजन परोसा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति एवं इन्दौर की संस्था बालाजी सेवार्थ इन्दौर अग्रवाल फाउण्डेशन के चेयरमेन व डायरेक्टर श्री विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा आपसी सहमति से मंदिर प्रबंध समिति के स्वामित्व व आधिपत्य की भूमि अन्नक्षेत्र का निर्माण किया गया है, जिसका व्यय अग्रवाल ग्रुप के द्वारा किया गया है। इस निर्माण की अनुमानित लागत राशि रू. 25 करोड है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सदस्य व पुजारी श्री प्रदीप गुरु के अथक प्रयासो व प्रेरणा से श्री विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा उनकी पूजनीय माताजी श्रीमती चमेली देवी की स्मृति में अन्नक्षेत्र का निर्माण करवाया गया है । अन्नक्षेत्र का उपयोग निर्धन वर्ग, आमजन व श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन प्रसाद ग्रहण करने हेतु किया जावेगा, जहा सभी को नि:शुल्क भोजन प्राप्त होगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर निशुल्क अन्नक्षेत्र में पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से ही हरियाणा गुडगाँव के दानदाता श्री प्रवीण अरोरा द्वारा 05 करोड की लागत से निशुल्क अन्नक्षेत्र में उच्च तकनीक अत्याधुनिक संसाधन व आटोमेटिक उपकरण लगाये गए है | उपकरणों की सहायता से सब्जी धोने-काटने, आटा गूथने, रोटी बनाने, व दाल-चावल में आसानी होगी व अत्यधिक उपकरणों की सहायता से सभी कार्य जल्दी व आसानी से होंगे।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर श्री संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, अन्नक्षेत्र भवन की स्थापना व लोकार्पण के पश्यात भोजन प्रसादी बनाने एवं वितरण करने, संचालन, देखरेख व संपत्ति की पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की है ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर निशुल्क अन्नक्षेत्र के भू-तल में 1500 व प्रथम तल में 1500, भक्तजन एक साथ प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। अन्नक्षेत्र भवन का निर्माण कार्य 51,000 वर्ग फ़ीट पर निर्माण कार्य किया गया है। इस प्रकार कुल 3000 भक्त एक समय में भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकेगे। प्रतिदिन लगभग 80 हज़ार से 01 लाख श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया जा सकेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, म.प्र.मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, निगम अध्यक्ष श्रीमति कलावती यादव, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, अपर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री संदीप सोनी, मंदिर प्रबंध समिति सदस्य पुजारी श्री प्रदीप गुरू, श्री राजेन्द्र शर्मा गुरू, पुजारी श्री राम शर्मा, श्री सोनू गहलोत, श्री विवेक जोशी, श्री ओम जैन, श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।