CM चौहान ने बैतूल जिले के बालक तन्मय के निधन पर किया दुख व्यक्त

परिवार को आर्थिक सहायता मंजूर की

671

CM चौहान ने बैतूल जिले के बालक तन्मय के निधन पर किया दुख व्यक्त

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में गिरे नन्हे तन्मय को प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी नहीं बचाया जा सका।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है।

राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 04 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह दुख साधारण दुख नहीं है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत बालक की आत्मा की शांति और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।