CM चौहान ने पूर्व राज्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि, निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

1278

CM चौहान ने पूर्व राज्यमंत्री को दी श्रद्धांजलि, निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट 

छतरपुर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छतरपुर जिले के महाराजपुर पहुंचे और पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक रामदयाल अहिरवार के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और स्व. रामदयाल अहिरवार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत आत्मा को शांति देने और परिवारजनों को असहनीय कष्ट सहन करने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

WhatsApp Image 2023 08 14 at 12.35.25

मुख्यमंत्री चौहान ने शोकाकुल परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। पूर्व राज्यमंत्री का गत रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि रामदयाल अहिरवार जी सरल, सहज और सौम्य स्वभाव के थे। राजनीतिज्ञ के साथ वे समाजसेवी भी थे। महाराजपुर में उनकी स्मृति को अक्षुण्ण रखने का प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 08 14 at 12.35.25 1

मुख्यमंत्री चौहान खजुराहो से हेलीकॉप्टर द्वारा महाराजपुर हेलीपैड पहुंचे और कार द्वारा पूर्व विधायक के निवास पर रवाना हुए। इस दौरान खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री ललिता यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मलखान सिंह, कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। पूर्व राज्यमंत्री का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 08 14 at 12.35.26