CM चौहान MLA दिलीप मकवाना के निवास पर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पंहुचेंगे

556

CM चौहान MLA दिलीप मकवाना के निवास पर उनके पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पंहुचेंगे

Ratlam । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम जिले में अपने दौरे के दौरान दोपहर बाद ग्राम सरवड़ भी जाएंगे। यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्रामीण विधायक दिलीप कुमार मकवाना के निवास पर पंहुचकर उनके दिवंगत पिता स्व.श्री अम्बाराम जी मकवाना को श्रद्धांजलि और सादर सुमन अर्पित करेंगे। कुछ दिन पूर्व ही मकवाना जी का निधन हुआ था।