CM चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा: जल्द फाइनल होंगे रूट

703

CM चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा: जल्द फाइनल होंगे रूट

भोपाल. चुनाव से पहले होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के रोडमैप पर बीजेपी ने काम तेज कर दिया है। इस रोडमैप में सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों के रूट और उसमें शामिल होने वाली विधानसभा सीटों के क्षेत्रों को लेकर प्रदेश संगठन की टीम प्लानिंग कर रही है। इसके लिए 2018 में निकाली गई जन आशीर्वाद यात्रा के रूट पर भी मंथन चल रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री और कोर कमेटी के सदस्यों के बीच चर्चा के बाद अंतिम निर्णय मंगलवार को लिया जा सकता है।

बीजेपी के कोर कमेटी की फालोअप बैठक मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में होने वाली है। इसमें चुनावी रणनीति के तहत केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ कांग्रेस पर हमले की तैयारियों पर भी चर्चा होगी। बताया जाता है कि सीएम के जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर इस बार अलग-अलग लीडरशिप के जरिये अभियान शुरू करने का प्रस्ताव है लेकिन यह कल होने वाली बैठक में ही फाइनल होगा जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

इस बार भी सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत आदिवासी जिलों से ही होगी। गौरतलब है कि पिछले चुनाव के पहले 14 जुलाई को इस यात्रा की शुरुआत की गई थी और यात्रा 181 विधानसभा सीटों तक पहुंची थी।