CM Congratulates Rawat: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

614

CM Congratulates Rawat: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रामनिवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी

 

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री राम निवास रावत को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर नए दायित्व के लिए उन्हें बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में नए सदस्य का आगमन हुआ है। श्री रावत सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय रहे सक्रिय हैं। वे चंबल अंचल के श्योपुर जैसे विकास की संभावना वाले जिले को प्रभावी प्रतिनिधित्व प्रदान कर रहे हैं।

CM ने कहा कि कैबिनेट मंत्री होने के नाते उनके अनुभव का लाभ पूरे मंत्रिमंडल और सभी प्रदेशवासियों को मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज भवन में श्री रामनिवास रावत के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही।